नई दिल्ली November 04, 2011
लंदन मेटल एक्सचेंज में मजबूती के रूख और घरेलू हाजिर बाजार में बेहतर मांग के कारण तांबा की कीमत में आज भी तेजी कायम रही जो यह 0.92 फीसदी तक की तेजी के साथ 393.05 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबा के नवंबर डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.60 रुपये की तेजी के साथ 393.05 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 8,364 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार से तांबा के फरवरी डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.40 रुपये की तेजी के साथ 397.55 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 725 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर लंदन मेटल एक्सचेंज में तांबा के तीन माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 8,033 डॉलर प्रति टन हो गई। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा भाव में सतत तेजी का कारण लंदन मेटल एक्सचेंज में औद्योगिक धातुओं की कीमत में मजबूती के रुख को बताया। (BS Hindi)
05 नवंबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें