विदेशी कारक - इंडोनेशिया व मलेशिया में खाद्य तेलों की सुलभता बढ़ीआयातित खाद्य तेलआरबीडी पामोलीन का मुंबई पहुंच भाव अगस्त में 1,192 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) था जबकि सोमवार को भाव घटकर 1,060 डॉलर प्रति टन रह गया। क्रूड पाम तेल का भाव 1,089 डॉलर से घटकर 975 डॉलर प्रति टन रह गया।घरेलू परिदृश्यखरीफ सीजन में तिलहनों की प्रमुख फसलों सोयाबीन, मूंगफली और बिनौला की आवक शुरू हो चुकी है। खरीफ में तिलहनों सोयाबीन और बिनौला की पैदावार में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है।खाद्य तेलों के दाम 200-300 रुपये प्रति क्विंटल घटने की संभावनाआयातित खाद्य तेलों के दाम घटने से घरेलू बाजार में इनकी कीमतों में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने की संभावना है। जबकि तिलहनों की घरेलू फसल की आवक भी शुरू हो चुकी है। चालू खरीफ में तिलहनों का उत्पादन भी बढऩे की संभावना है। ऐसे में उपभोक्ताओं को आगामी दिनों में सस्ते खाद्य तेल उपलब्ध हो सकेंगे।
सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन फॉर ऑयल एंड ट्रेड के अध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल ने बताया कि इंडोनेशिया और मलेशिया में खाद्य तेलों की उपलब्धता बढऩे से आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आई है। आरबीडी पामोलीन का मुंबई पहुंच भाव अगस्त में 1,192 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) था जबकि सोमवार को भाव घटकर 1,060 डॉलर प्रति टन रह गया। इस दौरान क्रूड पाम तेल का भाव 1,089 डॉलर से घटकर 975 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) रह गया। ऐसे में आगामी दिनों में घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने की संभावना है।
साई सिमरन फूड्स लिमिटेड के डायरेक्टर नरेश गोयनका ने बताया कि खरीफ सीजन में तिलहनों की प्रमुख फसलों सोयाबीन, मूंगफली और बिनौला की आवक शुरू हो चुकी है। खरीफ में तिलहनों सोयाबीन और बिनौला की पैदावार में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में चालू महीने के आखिर तक घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की मौजूदा कीमतों में 20 से 30 रुपये प्रति दस किलो की गिरावट आने की संभावना है।
दिल्ली वैजिटेबल ऑयल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव हेमंत गुप्ता ने बताया कि आयात पड़ता सस्ता होने के साथ ही घरेलू बाजार में उपलब्धता ज्यादा होने से आगामी दिनों में घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में 30 से 40 रुपये प्रति दस किलो की गिरावट आने की संभावना है। सोमवार को इंदौर में सोया रिफाइंड तेल का भाव 620 रुपये, हरियाणा में सरसों तेल का भाव 675 रुपये, कांडला बंदरगाह पर आरबीडी पामोलीन का भाव 507 रुपये, क्रूड पाम तेल का भाव 475 रुपये और मूंगफली तेल का भाव दिल्ली में 825 रुपये प्रति दस किलो रहा।
सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार नवंबर-10 से सितंबर-11 के दौरान खाद्य तेलों के आयात में 7.6 फीसदी की कमी आकर कुल आयात 77.73 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 84.08 लाख टन का हुआ था।
पहली अक्टूबर को बंदरगाहों पर भी करीब छह लाख टन खाद्य तेलों का स्टॉक उपलब्ध था। उधर कृषि मंत्रालय के आरंभिक अनुमान के अनुसार खरीफ में सोयाबीन का उत्पादन बढ़कर 125.72 लाख टन होने का अनुमान है। मूंगफली का उत्पादन खरीफ में 56.22 लाख टन होने का अनुमान है। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें