10 जनवरी 2011
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए अभी से तैयारियां शुरू
भोपाल: बीते साल की कामयाबी के बाद प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के और इजाफे की संभावना को देखते हुए राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है। निगम के अध्यक्ष रमेश शर्मा गुट्टू भैया ने यहां हुई संचालक मंडल की बैठक में आने वाले रबी सीजन में गेहूं उपार्जन के बड़े लक्ष्य की आशा में बारदाने (बोरी) और पर्याप्त धनराशि के इंतजाम के लिए अमले को दिशा निर्देश दिए। निगम अध्यक्ष ने संचालक मंडल के इस फैसले का खुलासा किया कि बारदाने और पैसों के इस बार विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इस सिलिसिले में बनाए जाने वाले सारे खरीद केन्द्रों का खाका अभी से खींच कर वहां पर्याप्त बारदाने समय से पहले पहुंचाए जाने की रणनीति तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकाधिक किसान अपनी उपज बेच कर उचित मूल्य और इस पर राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले बोनस का लाभ उठा सकें, इसके लिए पैसों की कोई कमी निगम आड़े नहीं आने देगा। गेहूं खरीदी के लक्ष्य और उस पर बोनस की घोषणा के पहले ही नागरिक आपूर्ति निगम सारी तैयारियां करने जा रहा है। खरीदे गए गेहूं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भी निगम मुस्तैद हो चुका है। बैठक में इस सिलसिले में अमले के प्रशिक्षण के साथ ही अन्य सभी जरूरी उपाय करने का फैसला भी किया गया। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें