13 जनवरी 2011
महंगाई रोकने के लिए सरकार के कदम
सरकार कीमतों में असामान्य वृद्धि से आम आदमी के हित के मद्देनजर मुद्रास्फीति पर कड़ी निगरानी रख रही है। सरकार ने हाल ही में स्थिति की समीक्षा की है और कीमतों में लगाम लगाने के लिए कई उपाय किए हैं। इनके तहत नाफेड और एनसीसीएफ को अपने विभिन्न्केन्द्रों पर 35 रुपए प्रति किलो के भाव प्याज बेचने को कहा गया है। पाकिस्तान से आने वाली प्याज से भी मदद मिलेगी। इसके अलावा प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध जारी है। सरकार नियमित आधार पर सभी आवश्यक वस्तुओं के आयात और निर्यात की समीक्षा करेगी। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम खाद्य तेल और दलहनों जैसी आवश्यक वस्तुओं की खरीद तेज करेंगे। मुद्रास्फीति की समग्र स्थिति खास तौर से प्राथमिक खाद्य वस्तुओं के संबंध में समीक्षा के लिए वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार के तहत अन्तर- मंत्रिस्तरीय समूह का गठन किया है। इसके अतिरिक्त कैबिनेट सचिव के तहत सचिवों की समिति, महंगाई की समीक्षा करेगी। सरकार स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है और आम आदमी को मुद्रास्फीति के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। (PIB)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें