10 जनवरी 2011
अगले सप्ताह रबड़ कीमतों में तेजी की संभावना
नई दिल्ली: टायर बनाने में उपयोग में आने वाले प्राकृतिक रबड़ की कीमत वैश्विक संकेतों और वाहन टायर निर्माताओं की मजबूत मांग के कारण अगले सप्ताह मजबूत बने रहने की संभावना है। भारतीय रबड़ डीलर महासंघ के कोषाध्यक्ष इब्राहिम जलाल ने बताया, अंतरराष्ट्रीय कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और मजबूत मांग के कारण इसके ऊंची बने रहने की संभावना है। घरेलू कीमतें भी अंतरराष्ट्रीय रूख के हिसाब से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि आपूर्ति की कोई समस्या नहीं है और जहां तक प्राकृतिक रबड़ के अंतरराष्ट्रीय कीमत अधिक रहती है तब तक घरेलू बाजार में भी इसकी कीमत अधिक रहेगी। प्राकृतिक रबड़ की कीमत घरेलू बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़ता हुआ 215 रुपए किलो के नए सर्वोच्च ऊंचाई को छू गया है जिसका कारण आवक में कमी के साथ साथ वैश्विक संकेत हैं जिसके कारण टायर बनाने वाली कंपनियों का मुनाफा प्रभावित हो सकता है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें