कुल पेज दृश्य

06 जनवरी 2010

नेचुरल रबर उत्पादन में भारत तीसरा सबसे बड़ा देश बना

नेचुरल रबर उत्पादन के मामले में भारत ने मलेशिया को पीछे छोड़ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। वर्ष 2009 में भारत नेचुरल रबर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया। खराब मौसम, कमजोर उत्पादकता और धीमी रिप्लांटिंग के कारण मलेशिया को तीसरा पायदान भारत के लिए खाली कर चौथे स्थान पर खिसकना पड़ा। इसके अलावा रबर के पेड़ों की नई प्लांटिंग का अभाव और पाम की बुवाई का रकबा बढ़ने से पिछले कुछ वषरें में मलेशिया का भी रबर उत्पादन घटा है। मलेशिया का नेचुरल रबर उत्पादन वर्ष 2009 में 14 फीसदी घटकर 8,20,000 टन रहने का अनुमान है। एसोसिएशन ऑफ नेचुरल रबर प्रोड्यूसिंग कंट्रीज के मुताबिक पिछले वर्ष 951,000 टन उत्पादन हुआ था। चालू वित्त वर्ष के लिए उत्पादन के अनुमान में मामूली कमी की गई है। पूर्व अनुमान 8,27,000 टन के मुकाबले 8,22,000 टन उत्पादन रहने की संभावना है। (बिसनेस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: