कुल पेज दृश्य

01 जनवरी 2010

नवंबर में सोने का आयात घटकर 28 टन रहा

सोने की कीमतें बढ़कर 18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचने से मांग सुस्त पड़ने के चलते नवंबर में सोने का आयात करीब 18 फीसद घटकर 28 टन रहा।बंबई बुलियन एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर, 2008 में सोने का आयात 34 टन था। एसोसिएशन के निदेशक सुरेश हुंडिया ने कहा कि सोने की कीमतें 16,000 रुपये से 17,000 रुपये के बीच रहीं जिससे ग्राहकों की मांग काफी घटी। इससे सोने के आयात में गिरावट दर्ज की गई।डॉलर के कमजोर पड़ने और केन्द्रीय बैंकों द्वारा अचानक सोने की खरीद किए जाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,043 डालर प्रति औंस से बढ़कर 1,181 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। रिजर्व बैंक ने अक्तूबर में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 200 टन सोने की खरीद की थी। वैश्विक परिदृश्य से घरेलू बाजार प्रभावित हुआ क्योंकि घरेलू बाजार में सोने की कीमत 15,985 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 18,047 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। (नद-टीवी ख़बर)

कोई टिप्पणी नहीं: