06 जनवरी 2010
एथेनॉल का भाव 27 रुपए तय कर सकती है केंद्र सरकार
खड़गपुर : जनवरी के अंत तक कैबिनेट एथेनॉल की कीमत को 26-27 रुपए प्रति लीटर तय कर सकती है। सरकार के इस कदम का काफी महत्व है क्योंकि इस फैसले के बाद सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल में मिलाने के लिए इसी कीमत पर चीनी मिलों से एथेनॉल खरीद सकेंगी। सरकार ने इस साल से पेट्रोल में पांच फीसदी एथेनॉल मिलाना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही, अगले साल से यह मात्रा बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगी। अक्षय ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला के मुताबिक, 'कीमतों का फैसला दिसंबर में किया गया था और यह मामला जनवरी में कैबिनेट के सामने आएगा। सरकार 26-27 रुपए की दर पर एथेनॉल खरीद को मंजूरी दे सकती है।' उन्होंने कहा, 'इससे पहले सरकार की योजना एथेनॉल की कीमत 21-22 रुपए प्रति लीटर तय करने की थी। हालांकि एथेनॉल उत्पादक इसके लिए 32-33 रुपए प्रति लीटर कीमत की मांग कर रहे थे। अब उत्पादक 26-27 रुपए की कीमत पर सहमत हो गए हैं।'पेट्रोल में पांच फीसदी एथेनॉल मिलाने का कार्यक्रम 21 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर इसकी उपलब्धता नहीं होने से कार्यान्वित नहीं हो पाया। पिछले साल नवंबर में सरकार ने इस योजना को शुरू करने का निदेर्श दिया था। अब्दुल्ला ने कहा, 'देश ने साल 2020 तक देश में 30,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसमें से करीब 20,000 मेगावाट ऊर्जा सोलर पावर के जरिए पैदा होगी, जबकि 10,000 मेगावाट पवन ऊर्जा होगी।'उन्होंने कहा, 'बड़ी संख्या में माइक्रो पावर उत्पादन क्षमता भी अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में लगाए जाने की उम्मीद है। क्लिंटन फाउंडेशन गुजरात और राजस्थान में 3,000-3,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा की इकाइयां लगाने पर सहमत हो गया है। एनटीपीसी की सब्सिडियरी विद्युत व्यापार निगम ने इसका एक हिस्सा खरीदने के लिए समझौता किया है।' (ई टी हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें