कुल पेज दृश्य

05 जनवरी 2010

तुवर दाल में आ सकती है 25 फीसदी की तेजी

तुवर दाल की कीमतों में अगले चार से छह हफ्तों में तेजी आ सकती है। इस संभावित तेजी की प्रमुख वजह डिमांड और सप्लाई में अंतर है। कारोबारियों का कहना है कि खुदरा बाजार में तुवर दाल की कीमतें उछलकर 120 से 125 रुपये प्रति किलो पर पहुंच सकती हैं। इस वक्त तुवर दाल की खुदरा कीमत 85 से 95 रुपये प्रति किलो है। कारोबारियों का कहना है कि अगले कुछ हफ्तों में कीमतों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी आ सकती है। कर्नाटक के गुलबर्गा बाजार में तुवर दाल की कीमतों में पिछले एक महीने में 3.78 फीसदी की तेजी आ चुकी है। बेंगलुरु में तुवर दाल की थोक कीमत दिसंबर की शुरुआत में 8,300 रुपए प्रति क्विंटल थी इसके बाद इसमें गिरावट आई और यह तीसरे हफ्ते में 7,700 रुपये पर आ गई। हालांकि इसके बाद इसमें फिर से 300 रुपये का उछाल आया और कीमतें उछलकर 8,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं। सबसे ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि बंगलुरु में इसकी सप्लाई लगातार घट रही है। नवंबर में तुवर की आवक यहां करीब 31,148 क्विंटल थी जबकि साल 2008 की इसी अवधि में सप्लाई 46,895 क्विंटल थी। कर्नाटक में तूर दाल की फसल पर हाल में हुई बेमौसम बारिश से काफी बुरा असर पड़ा है। अनुमान के मुताबिक, इसकी पैदावार में करीब 60 फीसदी की गिरावट आ सकती है। इसके अनुसार ही आने वाले दिनों में मांग और आपूर्ति में अंतर और बड़ा हो सकता है। इससे साफ तौर पर आने वाले दिनों में तूर दाल की कीमतों में तेजी आएगी। देश भर में तुवर दाल के कुल उत्पादन का 12 फीसदी हिस्सा कर्नाटक से आता है। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: