कुल पेज दृश्य

2102335

19 जून 2012

और महंगा नहीं होगा अमूल दूध

नई दिल्ली।। अमूल दूध के कन्ज़यूमर्स के लिए एक अटरली बटरली डेलिशस खबर है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह इस साल दूध की कीमतें नहीं बढ़ाएगी। इसकी वजह यह है कि कंपनी के पास सरप्लस दूध है।

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के मैनेजिंग डायरेक्टर आर.एस. सोढ़ी ने बताया कि इस साल दूध की कीमतों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं आएगा, क्योंकि हमारे पास जरूरत से ज्यादा दूध है।

देश में दूध की सप्लाई करने वाली प्रमुख कंपनी अमूल ने बीते अप्रैल में दिल्ली, गुजरात और मुंबई में दूध की कीमतें दो रुपये तक बढ़ा दी थीं। पिछले वित्त वर्ष में जीसीएमएमएफ ने कीमतों में 14-15 फीसदी का इजाफा किया था। कंपनी के एमडी ने कहा कि पिछले साल दूध की कीमतें जरूर बढ़ी थीं, लेकिन इस साल सरप्लस दूध होने की वजह से कीमतें बढ़ने की गुंजाइश बेहद कम है। (Navbharat)

कोई टिप्पणी नहीं: