कुल पेज दृश्य

2102269

22 जून 2012

केंद्रीय भंडारण निगम का कारोबार 17 फीसदी बढ़ा

केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) का कारोबार 2011-12 में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,210 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 1,030 करोड़ रुपये था। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने 2019-20 तक 1,395 करोड़ रुपये के निवेश से 22 लाख टन अतिरिक्त भंडारण क्षमता सृजित करने की योजना बनाई है। सीडब्ल्यूसी के प्रबंध निदेशक बी बी पटनायक ने कहा, 'बिना लेखा परीक्षा के पिछले वित्त वर्ष हमारा कारोबार 1,210 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1,030 करोड़ रुपये था।' शुरू में कंपनी की स्थापना खाद्यान और अन्य कृषि जिंसों के भंडारण के लिए की गई थी लेकिन बाद में इसने खुद को कस्टम केंद्र से जुड़े वेयरहाउस, हवाई कार्गो परिसर, 'लैंड कस्टम स्टेशन' जैसे क्षेत्रों में विस्तार किया। सीडब्ल्यूसी ने 2019-20 तक 2,558 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य हासिल करने के लिए 22 लाख टन अतिरिक्त भंडारण क्षमता सृजित करने की योजना बनाई है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: