30 जून 2012
पोल्ट्री फीड में मांग बढऩे से मक्का के दाम सुधरे
पोल्ट्री फीड में मांग बढऩे के कारण मक्का की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। पिछले एक माह में मक्का का भाव करीब 200 रुपये बढ़कर 1650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। कारोबारियों का कहना है कि सोया मील के दाम में बढ़ोतरी के कारण पोल्ट्री के लिए मक्का की मांग में तेजी दर्ज की जा रही है। इसके अलावा निर्यातकों की भी मांग बढ़ रही है। इस समय मक्का की आवक बिहार से ही हो रही है व खरीफ की नई फसल सितंबर में आएगी। ऐसे में कीमतों में तेजी जारी रहने की संभावना है।
दिल्ली में मक्का के थोक कारोबारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि इन दिनों मक्का की मांग में तेजी दर्ज की जा रही है। इस कारण इसके भाव पिछले कुछ दिनों में 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं। इनके मुताबिक पिछले पंद्रह दिनों में दिल्ली में मक्का में तेजी आकर भाव 1,350 से 1,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं।
अमेरिका में मक्का का उत्पादन कम होने की संभावना से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसके दाम बढ़े हैं। वियतनाम में इसकी कीमतें करीब 345 डॉलर प्रति टन के आसपास हैं। चालू सीजन सितंबर 2011 से अभी तक करीब 24 लाख टन मक्का का निर्यात हो चुका है। अन्य कारोबारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि मक्का की आवक बिहार से हो रही थी जो अब कम हो गई है। खरीफ के मक्का की आवक सितंबर में शुरू होगी।
पोल्ट्री फीड निर्माताओं के साथ ही स्टॉर्च मिलों की मांग में बढ़ोतरी के कारण मक्का की मौजूदा कीमतों में करीब 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। एनसीडीईएक्स पर जुलाई महीने के वायदा अनुबंध में पिछले दस दिनों में मक्का की कीमतों में तेजी आई है।
18 जून को जुलाई महीने के वायदा अनुबंध में मक्का का दाम 1,191 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि शुक्रवार को यह बढ़कर 1,269 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। कृषि मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2011-12 (रबी और खरीफ मिलाकर) मक्का का उत्पादन 213.3 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि वर्ष 2010-11 में उत्पादन 217.3 लाख टन का हुआ था।
(Buisness Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें