कुल पेज दृश्य

06 सितंबर 2013

कमोडिटी बाजार: एग्री में आगे क्या करें

एग्री कमोडिटीज में आज का कारोबार बंद हो गया है। मसालों में एनसीडीईएक्स पर लाल मिर्च 3.5 फीसदी टूटी। धनिया 2.5 फीसदी, हल्दी 2 फीसदी और जीरा 1.5 फीसदी गिरे। एमसीएक्स पर इलायची 3.5 फीसदी लुढ़की। मजबूत रुपये की वजह से एमसीएक्स पर सीपीओ में करीब 0.5 फीसदी कमजोरी दिखी। हालांकि, एनसीडीईएक्स पर सोया तेल में 0.25 फीसदी की बढ़त आई। सोयाबीन और सरसों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। एनसीडीईएक्स पर चना 0.5 फीसदी गिरा। जौ और कैस्टर सीड में भी 0.5 फीसदी की कमजोरी आई। चीनी में सुस्ती दिखी। गेहूं 0.25 फीसदी मजबूत हुआ। एमसीएक्स पर आलू में करीब 1 फीसदी की तेजी आई। एमसीएक्स पर मेंथा तेल 1.75 फीसदी फिसला। ग्वार वायदा में जोरदार तेजी नजर आई। एमसीएक्स पर ग्वार गम 3 फीसदी और ग्वार सीड 4 फीसदी चढ़े। एनसीडीईएक्स पर ग्वार गम और ग्वार सीड 4 फीसदी मजबूत हुए। इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेशकों के लिए टिप्स सरसों एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा): बेचें - 3560, स्टॉपलॉस - 3600, लक्ष्य - 3500 शाम के सत्र में नॉन-एग्री में क्या करें रुपये में मजबूती की वजह से से सोने-चांदी में गिरावट जारी है। एमसीएक्स पर सोना 1.25 फीसदी गिरकर 31800 रुपये के स्तर पर है। वहीं, चांदी करीब 1.5 फीसदी गिरकर 54000 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है। दरअसल आज अमेरिका में रोजगार के आंकड़े भी आने वाले हैं। जिसकी वजह से से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी में सुस्त कारोबार हो रहा है। कच्चे तेल पर भी रुपये की मजबूती का असर दिख रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार जहां रोजगार आंकड़ों से पहले कच्चे तेल में बढ़त दिख रही है। वहीं, घरेलू बाजार में कच्चे तेल पर गिरावट हावी हो गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी गिरकर 7165 रुपये स्तर पर है। नैचुरल गैस में भी गिरावट पहले से ज्यादा बढ़ गई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस करीब 1.5 फीसदी है और भाव 236.5 रुपये के स्तर पर है। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नैचुरल गैस में मजबूती नजर आ रही है। घरेलू बाजार में बेस मेटल्स में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। कॉपर कमजोरी के साथ 483 रुपये के नीचे है। एल्यूमिनियम 0.5 फीसदी गिरा है। निकेल 0.25 फीसदी कमजोर है। हालांकि, जिंक और लेड में हल्की मजबूती नजर आ रही है। कोटक कमोडिटी सर्विसेज की निवेशकों के लिए टिप्स नैचुरल गैस एमसीएक्स (सितंबर वायदा): बेचें - 245, स्टॉपलॉस - 249.90, लक्ष्य - 230 कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 489, स्टॉपलॉस - 495, लक्ष्य - 475 (moneycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: