13 सितंबर 2013
डॉलर की उठापटक से मेंथा तेल निर्यात के सौदे अटके
डॉलर कमजोर होने से निर्यातक भाव घटाने को तैयार नहीं
डॉलर की तेजी-मंदी से मेंथा तेल के निर्यात सौदे अटक गए हैं। निर्यातक जहां 20 डॉलर प्रति किलो का भाव ऑफर कर रहे हैं, वहीं आयातक 18 डॉलर प्रति किलो का भाव दे रहे हैं।
इसलिए मेंथा तेल के नए निर्यात सौदे कम हो गए हैं। मौसम साफ होने से उत्पादक मंडियों में मेंथा तेल की आवक पहले की तुलना में बढ़ गई है। ऐसे में आगामी दिनों में मेंथा तेल की मौजूदा कीमतों में 75 से 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट आने की संभावना है।
एसेशिएल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर ने बताया कि रुपये के मुकाबले डॉलर बढ़कर 68 के पार हो गया था जोकि बुधवार को 63.38 के स्तर पर आ गया। ऐसे में निर्यातकों को डर लग रहा है कि डॉलर और कम हो गया तो उन्हें घाटा होगा।
निर्यातक इस समय 20 डॉलर प्रति किलो (सीएंडएफ) का भाव ऑफर कर रहे हैं जबकि आयातक 18 डॉलर में खरीदना चाहते हैं। इसीलिए नए निर्यात सौदे कम हो गए हैं जिसकी वजह से घरेलू बाजार में मेंथा तेल की कीमतों में गिरावट आई है।
ग्लोरियस केमिकल के प्रबंधक अनुराग रस्तोगी ने बताया कि मौसम साफ होने से उत्पादक मंडियों में मैंथा तेल की दैनिक आवक बढ़कर 600 से 650 ड्रम (एक ड्रम-180 किलो) की हो गई है।
फार्मा उद्योग के साथ ही निर्यात मांग कमजोर है इसलिए मेंथा तेल की कीमतों में गिरावट आई है। चंदौसी मंडी में मेंथा तेल का भाव घटकर 1,000-1005 रुपये प्रति किलो रह गया।
इस दौरान क्रिस्टल बोल्ड का भाव घटकर 1,150-1,175 रुपये प्रति किलो रह गया। उन्होंने बताया कि डॉलर में एकतरफा तेजी से अगस्त में मेंथा तेल की कीमतें बढ़ी थी लेकिन डॉलर में नरमी से भाव में गिरावट बननी शुरू हो गई है।
उत्तर प्रदेश मेंथा उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल प्रकाश ने बताया कि चालू सीजन में मेंथा तेल का उत्पादन बढ़कर 65,000 से 70,000 टन होने का अनुमान है जो पिछले साल की तुलना में 15 से 20 फीसदी अधिक है।
भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2013-14 के पहले तीन महीनों (अप्रैल से जून) के दौरान 3,650 टन मेंथा उत्पादों का निर्यात हुआ है जे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 64 फीसदी ज्यादा है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर महीने के वायदा अनुबंध में सप्ताहभर में मेंथा तेल की कीमतों में करीब आठ फीसदी की गिरावट आई है। चार सितंबर को अक्टूबर महीने के वायदा अनुबंध में मेंथा तेल का भाव 972.80 रुपये प्रति किलो था जबकि बुधवार को भाव घटकर 896.30 रुपये प्रति किलो रह गया।
(Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें