27 सितंबर 2013
डॉलर की उथल-पुथल से केस्टर तेल के निर्यात सौदे प्रभावित
पिछले हफ्ते भर में केस्टर सीड के दाम करीब 9 फीसदी लुढ़के
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की भारी उथल-पुथल से केस्टर तेल के निर्यात सौदे प्रभावित हो रहे हैं। इससे घरेलू बाजार में सप्ताहभर में केस्टर सीड की कीमतों में करीब 400 रुपये की गिरावट आकर भाव 3,400-3,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
वायदा बाजार में पिछले दस दिनों में केस्टर सीड की कीमतों में 9 फीसदी की गिरावट आई है।
जयंत एग्रो ऑर्गेनिक लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक वामन भाई ने बताया कि डॉलर की तेजी-मंदी से केस्टर तेल के निर्यात सौदे प्रभावित हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में केस्टर तेल के निर्यात सौदे 1,175-1,185 डॉलर प्रति टन की दर से हो हैं।
सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार जुलाई महीने में 57,214 टन केस्टर तेल का निर्यात हुआ था जो पिछले साल की समान अवधि के 35,130 टन से ज्यादा था। वामन भाई ने बताया कि रुपये के मुकाबले डॉलर 68 के स्तर को पार कर गया था जबकि बुधवार को 62.44 केस्टर पर आ गया।
एस सी केमिकल के मैनेजिंग डायरेक्टर कुशल राज पारिख ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश से केस्टर सीड की फसल को फायदा हुआ है।
इससे नई फसल की प्रति हैक्टेयर उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि नीचे भाव में उत्पादक मंडियों में केस्टर सीड की दैनिक आवक कम हो गई है जबकि नई फसल की आवक बनने में अभी करीब चार महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है।
इसलिए आगामी दिनों में केस्टर सीड और तेल की कीमतों में तेजी आने की संभावना है। उत्पादक मंडियों में अच्छी मांग रही जिससे केस्टर सीड की कीमतों में 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
केस्टर के थोक कारोबारी रौनक भाई ने बताया कि उत्पादक मंडियों में केस्टर सीड की दैनिक आवक 30,000 से 35,000 बोरियों (एक बोरी-75 किलो) की हो रही है। गुजरात में अभी तक हुई बारिश से फसल को फायदा हुआ है लेकिन अगर और ज्यादा बारिश तो फिर नुकसान भी हो सकता है।
एनसीडीईएक्स पर अक्टूबर महीने के वायदा अनुबंध में 13 सितंबर को केस्टर सीड का भाव 3,767 रुपये प्रति क्विंटल था जो गुरुवार को भाव 3,438 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें