10 सितंबर 2013
कमोडिटी बाजारः एग्री में आगे क्या करें
डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती का असर आज पूरे कमोडिटी बाजार पर दिखा है। 1 डॉलर की कीमत गिरकर 64 रुपये के नीचे आ गई है। ऐसे में खाने के तेलों में जोरदार गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल करीब 2.5 फीसदी गिरकर 680 रुपये के नीचे बंद हुआ है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल भी करीब 2 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 534 रुपये के आसपास बंद हुआ है।
तिलहन वायदा में भी बिकवाली हावी रही। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 3 फीसदी की गिरावट के साथ 3,370 रुपये के नीचे बंद हुआ। सरसों करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 3,425 रुपये पर बंद हुआ है।
कपास खली वायदा में 4 फीसदी का निचला सर्किट लगा। मेंथा तेल करीब 3 फीसदी गिरकर 890 रुपये के आसपास बंद हुआ। मसालों में लाल मिर्च में 4 फीसदी का निचला सर्किट लगा। वहीं एमसीएक्स पर इलायची 3 फीसदी लुढ़ककर 690 रुपये के करीब बंद हुआ। एनसीडीईएक्स पर धनिया में करीब 2 फीसदी और जीरे में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह
चना एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 3100, स्टॉपलॉस - 3140 और लक्ष्य - 3040
मेंथा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 900, स्टॉपलॉस - 920 और लक्ष्य - 866
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बढ़ गई है। नायमैक्स पर कच्चे तेल का दाम करीब 1 फीसदी तक गिर गया है। सीरिया संकट टलने की उम्मीद से कच्चे तेल पर दबाव दिख रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड में भी दबाव दिख रहा है। इस दौरान सोने में तेज गिरावट आई है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। फिलहाल करीब 1370 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही चांदी में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। इसका भाव 23 डॉलर के पास तक आ गया है।
घरेलू बाजार में सोने और चांदी में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोना 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 31,000 रुपये के नीचे आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट और रुपये में शामदार रिकवरी का असर घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर पड़ा है। वहीं चांदी करीब 2.5 फीसदी टूटकर 52,850 रुपये के नीचे आ गई है।
कच्चे तेल में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 2 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 6,900 रुपये पर आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल का भाव करीब 2 फीसदी फिसलकर 107.6 डॉलर पर आ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के चलते कच्चे तेल की घरेलू कीमतों पर दोहरा दबाव पड़ा है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 230 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स में भी गिरावट पर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी लुढ़ककर 471 रुपये के नीचे आ गया है। एल्युमिनियम में 0.75 फीसदी, निकेल में 1.5 फीसदी, लेड में 1.3 फीसदी और जिंक में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
इंडिया इंफोलाइन की निवेश सलाह
लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 138, स्टॉपलॉस - 140 और लक्ष्य - 135
जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 120.50, स्टॉपलॉस - 122.50 और लक्ष्य - 117.50 (Moneycantorl.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें