25 सितंबर 2013
रुपये में 32 पैसे की रिकवरी, 62.44 पर बंद
डॉलर के मुकाबले रुपये में आज मजबूती का रुझान है। दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 62.33 के स्तर तक चढ़ गया था। बैंकों के डॉलर बेचने की वजह से रुपये को सपोर्ट मिला है। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे की शानदार बढ़त के साथ 62.44 पर बंद हुआ है।
अमेरिका में फेड की ओर से क्यूई3 कटौती अक्टूबर में ही शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं जिसकी वजह से डॉलर में मजबूती बढ़ रही है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 62.76 के स्तर पर खुला था। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 62.75 पर बंद हुआ था।
बैंकों के डॉलर बेचने की वजह से रुपये को सपोर्ट मिला है। अमेरिका में फेड की ओर से क्यूई3 कटौती अक्टूबर में ही शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं जिसकी वजह से डॉलर में मजबूती बढ़ रही है।
एसएमसी कॉमट्रेड के रवि सिंह का कहना है कि आज यूरो में आई मजबूती से रुपये को फायदा मिला है। आने वाले 1-2 दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 62 तक मजबूती दिखा सकता है, लेकिन इस स्तर पर रुपये के बने रहने को लेकर आशंका है। 62 के स्तर से नीचे जाने की सूरत में ही रुपये और मजबूत हो सकता है। (Hindi.moneycantrol.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें