10 सितंबर 2013
प्याज का निर्यात कम हुआ
नई दिल्ली : देश में प्याज की किल्लत को देखते हुए लगाई गई बंदिशों के कारण इसके एक्सपोर्ट में करीब 81 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई है। सरकार ने हाल में देश में प्याज के दामों में आई तेजी के बाद इसके निर्यात के लिए 650 डॉलर प्रति टन का रेट तय कर दिया था। उधर, दक्षिण के राज्यों से नए प्याज के आने के बावजूद इसके रिटेल दामों में बहुत ज्यादा कमी नहीं आई है। यह अब भी प्रति किलो 55 से 60 रुपये के बीच चल रहा है।
सहकारी संस्था नैफेड का कहना है कि पिछले साल अगस्त में 156283 टन प्याज निर्यात किया गया था। इस बार अगस्त में महज 29247 टन प्याज का निर्यात किया गया। सूत्रों के मुताबिक, इसमें अभी और गिरावट आ सकती है। बाजार में प्याज की आवक बढ़ने और निर्यात के नए रेट घोषित होने के बाद ही इसका एक्सपोर्ट बढ़ने के आसार हैं। (Navbharat Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें