10 सितंबर 2013
रुपये में आई और मजबूती, 63.84 पर बंद
डॉलर के मुकाबले रुपया अपनी मजबूती बनाए रखने में कामयाब हुआ है। पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले 3.5 फीसदी चढ़ने के बाद इस हफ्ते की शुरुआत भी रुपये ने तेजी के साथ ही की है। और, आज आखिरकार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1.40 रुपये की शानदार मजबूती के साथ 63.84 पर बंद हुआ है।
रुपये का ये 23 अगस्त 2013 के बाद से सबसे उच्चतम बंद स्तर है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 64.38 पर खुला था, जबकि पिछले रुपया 65.24 पर बंद हुआ था।
व्यापार घाटे में कमी आने से रुपये में तेजी और बढ़ गई है। साथ ही, पिछले हफ्ते आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने रुपये को थामने के लिए कई अहम कदमों का ऐलान किया था जिसके बाद बाजार में कॉन्फिडेंस आया और सेंटिमेंट में भी सुधार देखने को मिला। यही वजह है कि बाजार में विदेशी निवेश बढ़ गया है।
दूसरी ओर संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका अभी राहत पैकेज में कटौती नहीं करेगा। इस खबर से डॉलर में कमजोरी बढ़ रही है जिसका फायदा रुपये को मिल रहा है।
इंडियानिवेश कमोडिटीज के मनोज कुमार जैन का कहना है कि आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन के रुपये की गिरावट को थामने के ऐलान से रुपये पर असर दिखा ही है। साथ ही सीरिया पर अमेरिका सैन्य हमला टलने की खबरों से कच्चे तेल पर दबाव बना जिसका बेहतर असर रुपये पर दिखा। शेयर बाजार की चाल और व्यापार घाटे में कमी का भी रुपये को फायदा मिला।
मनोज कुमार जैन के मुताबिक अब डॉलर के मुकाबले रुपये के लिए 63.80 का स्तर काफी अहम है। अगर रुपया 63.80 के स्तर से नीचे जाकर बंद होने में कामयाब हुआ तो रुपये में 61.50 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 63 तक मजबूत होने के आसार हैं। (Moneycantorl.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें