16 सितंबर 2013
रुपये में शानदार रिकवरी, 62.83 पर बंद
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 66 पैसे चढ़कर 62.83 पर बंद हुआ है। शुक्रवार को रुपया 63.49 के स्तर पर पहुंचा था।
रुपये ने अच्छी मजबूती के साथ शुरुआत की थी और 63.10 के स्तर पर खुला था। शुरुआती कारोबार में ही रुपया 62.52 के स्तर तक चढ़ गया था। पिछले 12 दिनों में रुपया 8.5 फीसदी मजबूत हो चुका है।
रुपये में आई तेजी की वजह डॉलर इंडेक्स का कमजोर होना है। दरअसल, अमेरिका में 17-18 सितंबर से फेडरल रिजर्व की बैठक शुरु होने वाली है। माना जा रहा है कि फेडरल राहत पैकेज में धीरे-धीरे कटौती करेगा।
हालांकि, इंडिया फॉरेक्स के सीईओ, अभिषेक गोयनका का कहना है कि रुपये में मजबूती बने रहना मुश्किल है। 60-62 के स्तर पर आने के बाद फिर से रुपये में कमजोरी लौट सकती है। छोटी अवधि में रुपये का 60 के नीचे मुश्किल है। इस साल रुपया 65-66 के बीच ही घूमता दिखेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें