24 सितंबर 2013
ओएमएसएस में हर राज्य को दो लाख टन गेहूं
हर महीने दो बार गेहूं की नीलामी के लिए निविदा जारी करेगा एफसीआई
खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत हर राज्य को दो लाख टन गेहूं का आवंटन किया गया है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) हर महीने की पहली और 15 तारीख को गेहूं बेचने के लिए निविदा जारी करेगी।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री अब राज्यवार की जायेगी तथा हर राज्य को दो लाख टन गेहूं का आवंटन किया गया है। एफसीआई द्वारा गेहूं बेचने के लिए हर महीने दो बार पहली और 15 तारीख को निविदा जारी की जायेगी।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की रोलर फ्लोर मिलों को गेहूं खरीदने के लिए न्यूनतम भाव 1,500 रुपये प्रति क्विंटल होगा जबकि अन्य राज्यों में 1,500 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य के साथ लुधियाना से संबंधित राज्य की राजधानी तक का रेलवे परिवहन खर्च जोड़कर तय मूल्य पर गेहूं की बिक्री होगी। एफसीआई द्वारा निर्धारित मूल्य न्यूनतम मूल्य होगा।
खरीदार इससे ऊपर मूल्य पर बिड भर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली की फ्लोर मिलों के लिए निविदा भरने का न्यूनतम दाम 1,538 रुपये प्रति क्विंटल है।
मध्य प्रदेश की फ्लोर मिलों के लिए निविदा भरने का भाव 1,617 रुपये, राजस्थान की फ्लोर मिलों के लिए 1,566 रुपये प्रति क्विंटल होगा। उत्तर प्रदेश की फ्लोर फ्लोर मिलों के लिए गेहूं की खरीद हेतु निविदा भरने का न्यूनतम दाम 1,582 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
अन्य राज्यों में महाराष्ट्र की रोलर फ्लोर मिलों के लिए निविदा भरने का न्यूनतम दाम 1,681 रुपये, तमिलनाडु की मिलों के लिए 1,725 रुपये, कर्नाटक की मिलों के लिए 1,753 रुपये, केरल की मिलों के लिए 1,780 रुपये, बिहार की मिलों के लिए 1,638 रुपये, उत्तराखंड की मिलों के लिए 1,548 रुपये, झारखंड की मिलों के लिए 1,681 रुपये और उड़ीसा की मिलों के लिए 1,698 रुपये तय किया गया है।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की 21 जून को ओएमएसएस के तहत 95 लाख टन गेहूं बेचने का फैसला किया था। इसके तहत 85 लाख टन गेहूं की बिक्री बल्क कंज्यूमर को और 10 लाख टन की बिक्री स्मॉल ट्रेडर्स को करनी है।
केंद्रीय पूल में पहली सितंबर को 589.33 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद है, इसमें 383.60 लाख टन गेहूं और 205.73 लाख टन चावल का स्टॉक जमा है। (Business Bhaskar...R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें