13 सितंबर 2013
निश्चित रिटर्न वाली योजनाओं को अनुमति न दें एक्सचेंज : एफएमसी
वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने एक्सचेंजों को निर्देश दिया है कि वे अपने सदस्यों को निवेशकों को लुभाने के लिए निश्चित रिटर्न के वादे वाली योजनाओं और पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं की पेशकश की अनुमति न दें।
नैशनल स्पॉट एक्सचेंज के भुगतान संकट के बाद जिंस वायदा बाजार में निवेशकों के हितों के संरक्षण के लिए नियामक ने यह निर्देश जारी किया है। वायदा बाजार आयोग को हाल में ही वित्त मंत्रालय के तहत लाया गया है।
एफएमसी ने चेतावनी दी है कि पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं की पेशकश करने वाले सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एफएमसी ने पाया है कि जिंस वायदा बाजार में इस तरह की गतिविधियां बड़े पैमाने पर हो रही हैं, जबकि नियामक ने 2006 में ही ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।(BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें