21 सितंबर 2013
दलहन व तिलहन पर स्टॉक लिमिट बढ़ाने की तैयारी
सिफारिश - स्टॉक लिमिट बढ़ाने की अनुशंसा चार राज्यों ने की
आसार - चालू खरीफ में अनुकूल मौसम से दलहन के साथ ही तिलहनों की बुवाई क्षेत्रफल में हुई बढ़ोतरी से उत्पादन बढऩे की उम्मीद
दबाव - देश में खाद्य तेलों की सालाना खपत का करीब 50 फीसदी आयात करना पड़ता है। दालों का भी करीब 30 से 35 लाख टन आयात करना होता है।
खरीफ में दलहन के साथ ही तिलहन का उत्पादन भले ही बढऩे की अनुमान हो, लेकिन केंद्र सरकार ने दलहन, खाद्य तेल और तिलहनों पर स्टॉक लिमिट की अवधि को एक साल बढ़ाने की तैयारी कर ली है। दलहन, खाद्य तेल और तिलहनों पर स्टॉक लिमिट की अवधि 30 सितंबर 2013 को समाप्त हो रही है।
उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने स्टॉक लिमिट की अवधि को बढ़ाकर 30 सितंबर 2014 तक करने की सिफारिश की है। इस पर फैसला 20 सितंबर को होने वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में होने की संभावना है।
खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि दलहन, खाद्य तेल और तिलहनों पर स्टॉक लिमिट की अवधि को बढ़ाने की सिफारिश चार राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और आंध्रप्रदेश ने की है।
स्टॉक लिमिट की अवधि को बढ़ाने का मकसद घरेलू बाजार में दलहन और खाद्य तेलों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इसीलिए मंत्रालय ने दलहन, खाद्य तेल और तिलहनों पर स्टॉक लिमिट की अवधि को 30 सितंबर 2913 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2014 तक करने की सिफारिश की है।
हालांकि उन्होंने माना कि चालू खरीफ में अनुकूल मौसम से दलहन के साथ ही तिलहनों के बुवाई क्षेत्रफल में हुई बढ़ोतरी से इनका उत्पादन बढऩे का अनुमान है।
देश में खाद्य तेलों की सालाना खपत के करीब 50 फीसदी का हमें आयात करना पड़ता है। इसके साथ ही दालों का भी सालाना करीब 30 से 35 लाख टन आयात करना होता है। चालू खरीफ में अनुकूल मौसम से दलहन और तिलहनों के बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है जिससे इनका उत्पादन बढऩे का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में दलहन की बुवाई बढ़कर 98.25 लाख टन से बढ़कर 103.76 लाख हैक्टेयर में और तिलहन की बुवाई 170.97 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 192.51 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है।
उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार दिल्ली फुटकर बाजार में चना दाल 54 रुपये, अरहर दाल 70 रुपये, उड़द दाल 66 रुपये, मूंग दाल 79 रुपये, मसूर दाल 64 रुपये, मूंगफली तेल 167 रुपये, सरसों तेल 100 रुपये, सोया रिफाइंड तेल 95 रुपये और सनफ्लावर तेल 106 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें