कुल पेज दृश्य

17 सितंबर 2013

एनएसईएल: फिर एक बार डिफॉल्ट की आशंका!

एनएसईएल का आज पांचवा पेआउट शेड्यूल है। लेकिन पिछली किस्तों की तरह इस बार भी एनएसईएल के डिफॉल्ट होने की पूरी आशंका है। क्योकि अबतक एनएसईएल के एस्क्रो अकाउंट में करीब 5 करोड़ रुपये ही आ सके हैं। जबकि एक्सचेंज को करीब 174 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। इससे पहले एनएसईएल 4 किस्तों को नहीं चुका सका है। हालांकि एनएसईएल के प्रोमोटर जिग्नेश शाह ने वित्त सचिव अरविंद मायाराम से मुलाकत के बाद निवेशकों को उनका बकाया लौटाने का एक बार फिर से दावा किया है। लेकिन निवेशकों को जिग्नेश शाह के दावों पर भरोसा नहीं है। इसलिए एनएसईएल इन्वेस्टर फोरम ने एनएसईएल और जिग्नेश शाह के खिलाफ आर्थिक आपराधिक शाखा में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया है। वहीं, एनएसईएल के इंवेस्टर फोरम ने कहा है कि मामले पर समय रहते कोई कार्रवाई न करने के लिए कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय जिम्मेदार है। इंवेस्टर फोरम ने उम्मीद जताई है कि वित्त मंत्रालय एनएसईएल के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएगा। (Hindi.moneycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: