कुल पेज दृश्य

2117967

06 सितंबर 2013

लगातार तीसरे दिन रुपया मजबूत, 65.24 पर बंद

नई दिल्ली। रुपये में मजबूती का आज लगातार तीसरा दिन है। पिछले 2 दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 3.5 फीसदी मजबूत हो चुका है। और, आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 77 पैसे की मजबूती के साथ 65.24 पर बंद हुआ है। इस तरह रुपया 26 अगस्त 2013 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ है। हालांकि आज डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट होकर 66 के स्तर पर खुला था। वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 66.01 पर बंद हुआ था। आज दिनभर के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 65 के स्तर तक मजबूत हुआ था, तो 66.30 तक टूट गया था। दरअसल जी20 समिट से कई अहम ऐलान हो रहे हैं जिसकी वजह से रुपये को सहारा मिल रहा है। सबसे अहम जो ऐलान है उसके मुताबिक जापान के साथ भारत का करेंसी स्वैप तिगुना होगा। इंडियानिवेश कमोडिटीज के मनोज कुमार जैन का कहना है कि भारत और जापान के बीच करेंसी स्वैप से रुपये में मजबूती देखने को मिलेगी। साथ ही रुपये के लिए 65.20 का स्तर काफी अहम है, अगर ये स्तर टूटता है तो डॉलर के मुकाबले रुपया 64 तक की मजबूती दिखा सकता है। वहीं कोटक कमोडिटी के धर्मेश भाटिया का कहना है कि रुपये में मुनाफावसूली शुरू हो गई है। लिहाजा छोटी अवधि में डॉलर के मुकाबले रुपये में 63 तक के स्तर देखने को मिल सकते हैं। (IBN.khabar)

कोई टिप्पणी नहीं: