कुल पेज दृश्य

2131221

16 सितंबर 2013

निवेशकों का पैसा लौटाने पर जोर: जिग्नेश शाह

नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) मामले पर फाइनेंशियल टेक के प्रमोटर जिग्नेश शाह ने वित्त मंत्री से मुलाकात की। जिग्नेश शाह ने कहा है कि पूरा जोर निवेशकों का पैसा लौटाने पर है। 23 देनदारों से वसूली की पूरी कोशिश की जाएगी। जिग्नेश शाह ने भरोसा दिलाया कि एनएसईएल पेमेंट संकट के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एनएसईएल मामले पर अब तक उठाए गए कदमों की पूरी जानकारी सरकार को दी गई है। जिग्नेश शाह ने माना है कि सतर्कता में चूक हुई है, लेकिन प्रमोटर या किसी बोर्ड मेंबर ने फायदा नहीं उठाया है। फाइनेंशियल टेक एनएसईएल का प्रमोटर है। एनएसईएल ने करीब 5500 करोड़ रुपये का डिफॉल्ट किया था। अब तक एक्सचेंज पेमेंट प्लान के तहत पहली 4 किश्तें पूरी तरह नहीं चुका पाया है। (Hindi Moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: