04 सितंबर 2013
एनएसईएल घोटाले में एनबीएचसी भी शामिल!
एनएसईएल घोटाले में नेशनल बल्क हैंडलिंग कारपोरेशन का भी नाम आया है। खबरें हैं कि नेशनल बल्क हैंडलिंग कारपोरेशन ने वेयरहाउस में रखे माल की जो रसीदें जारी की वो फर्जी थी और इन्हीं रसीदों के आधार पर एनएसईएल को बैंकों से लोन मिला था।
हालांकि एनएसईएल घोटाले में नेशनल बल्क हैंडलिंग कारपोरेशन की रसीदों में भी गड़बड़ी सामने आने के बाद एफएमसी ने इससे पल्ला झाड़ लिया है। सूत्रों के मुताबिक एफएमसी का कहना है कि अगर एमसीएक्स में ऐसी गड़बड़ी पाई जाती है तो वो कार्रवाई करेगा। एफएमसी, नेशनल बल्क हैंडलिंग कारपोरेशन को रेगुलेट नहीं करता इसलिए सीधे कार्रवाई नहीं करेगा।
सूत्रों की मानें तो एफएमसी की दलील है कि एमसीएक्स के साथ नेशनल बल्क हैंडलिंग कारपोरेशन के कारोबार में गड़बड़ हुई तो कार्रवाई की जाएगी। लिहाजा अब इस मामले में एनएसईएल पर बनी कमिटी सुझाव दे सकती है। एनएसईएल के मामले पर कार्रवाई कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर ही होगी। वहीं नेशनल बल्क हैंडलिंग कारपोरेशन की स्टॉक अप्रूवल पर बैंकों से लोन लिया गया है।
वहीं नेशनल बल्क हैंडलिंग कॉरपोरेशन के एमडी और सीईओ अनिल चौधरी का कहना है कि जून के बाद एनएसईएल के स्टॉक को नहीं देख रहे थे। साथ ही हमारे वेयरहाउस की कोई भी रसीद फर्जी नहीं है। हमने बैंकों को नुकसान नहीं होने दिया है। एनएसईएल का केवल 65 लाख का स्टॉक था।
अनिल चौधरी के मुताबिक बैंक खुद स्टॉक का वेरिफिकेशन कर चुके हैं और अब तक कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। अगर गड़बड़ी होगी तो उसकी जिम्मेदारी एनबीएचसी की होगी। एमसीएक्स का काफी कम स्टॉक हमारे पास है और जितने स्टॉक की रसीद जारी की है, उतना माल मौजूद है। (Moneycantorl.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें