कुल पेज दृश्य

05 सितंबर 2013

डॉलर के मुकाबले रुपया 66.01 पर बंद

आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन के एक्शन प्लान ने रुपये में जोश भर दिया है। आज लगातार दूसरे दिन डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती दिखाने में कामयाब हुआ है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1.06 रुपये की जोरदार मजबूती के साथ 66.01 पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में रुपया 2 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 65.64 के स्तर तक पहुंचने में कामयाब हुआ था। दरअसल रघुराम राजन ने शॉर्ट टर्म में रुपये की गिरावट को थामने के लिए करेंसी स्वैप जैसे कदमों का ऐलान किया था। इससे बाजार में सेंटिमेंट काफी सुधर गया है। इसके साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों के डॉलर बेचने की वजह से भी रुपये में मजबूती बढ़ रही है। लेकिन पूरे साल की बात करें तो डॉलर की डिमांड बढ़ने की वजह से इस साल अब तक रुपया 20 फीसदी तक टूट चुका है। ग्रीनबैक फॉरेक्स के सुब्रह्मण्यम शर्मा का कहना है कि रघुराम राजन के ऐलानों से बेशक रुपये के साथ-साथ इक्विटी मार्केट में भी तेजी देखने को मिली है। लिहाजा आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया 65 तक मजबूत होने के आसार हैं। साथ ही आगे भी शेयर बाजार में तेजी और आरबीआई की तरफ से कदम उठाए जाते हैं तो डॉलर के मुकाबले रुपया 65 के नीचे तक मजबूती भी दिखा सकता है। मेक्लाई फाइनेंशियल के डिप्टी सीईओ पार्थ भट्टाचार्य का कहना है कि आरबीआई के फैसलों से ही आगे रुपये की चाल निर्भर करने वाली है। रुपये में अब स्थिरता नजर आ रहा है, लेकिन 17 सितंबर को फेड के क्यूई3 पर आने वाले फैसले के बाद ही रुपये की तस्वीर साफ हो पाएगी। (moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: