कुल पेज दृश्य

2109941

10 अगस्त 2012

मुकुल राय ने आशंका जताने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

आर. एस. राणा नई दिल्ली वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) को पूर्ण स्वायत्तता देने वाले फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट रेग्युलेशन एक्ट (एफसीआरए) का यूपीए की सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस विरोध कर रही है। तृणमूल कांग्रेस के नेता व रेल मंत्री मुकुल रॉय ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में आशंका जताई है कि इससे खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी आएगी। साथ ही, एफसीआरए से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार एफसीआर के विरोध में रेल मंत्री मुकुल रॉय ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि एफसीआरए से किसानों का कोई भला नहीं होने वाला है। साथ ही, इसके लागू होने से खाद्यान्न की कीमतों में भी तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि एफसीआरए पर खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने राज्य सरकारों से भी सलाह नहीं ली है। इसीलिए तृणमूल कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: