31 अगस्त 2012
घटा सोने का आयात
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सोने का आयात 18.4 फीसद घट गया है। इससे 71,912 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है। वाणिज्य राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने राज्यसभा को एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने अप्रैल-जून में इसमें कमी का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है।
सिंधिया ने अपने जवाब में कहा है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की ऊंची कीमत के चलते मांग घटी है। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और इसके आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाए जाने का भी असर हुआ है। माना जा रहा है कि इससे सरकार को थोड़ी राहत मिलेगी क्योंकि इसके आयात पर काफी विदेशी मुद्रा खर्च की जाती है। पिछले कई सालों से सोने के लगातार बढ़ते आयात के चलते व्यापार घाटा बढ़ता जा रहा है।
उधर, लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री एसएस पलानिमणिक्कम ने एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में बताया कि वित्त वर्ष 2011-12 में 1067 टन सोने का आयात किया गया। 2010-11 में 969 टन और 2009-10 में 850 टन सोना विदेश से आया था। उन्होंने बताया कि देश में सालाना सिर्फ दो टन सोने का उत्पादन होता है। (Dainik Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें