10 अगस्त 2012
धीरे-धीरे सुधर रही है मॉनसून की बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि 8 अगस्त को समाप्त हफ्ते में मॉनसून की बारिश सामान्य के मुकाबले अभी भी 1 फीसदी कम रही है। कमजोर मॉनसून के चलते देश के कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। लेकिन देश के पूर्व में स्थित चावल उत्पादक इलाकों और मध्य भारत के सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में अच्छी बारिश के चलते पिछले हफ्ते के मुकाबले औसत बारिश में कमी काफी हद तक दूर हुई है।
मॉनसून की चार महीने लंबी अवधि जून से सितंबर में 8 अगस्त तक बारिश सामान्य से 17 फीसदी नीचे रही है। बारिश में हालांकि जुलाई में थोड़ा सुधार हुआ क्योंकि इस मॉनसून सीजन के पहले महीने में कुल बारिश सामान्य से 29 फीसदी नीचे थी। जुलाई में हालांकि बारिश सामान्य से 13 फीसदी कम रही है।
महज चार साल में भारत दूसरी बार सूखे के दौर से गुजर रहा है और सरकार ने सिंचाई की लागत घटाने और चारे की आपूर्ति में बढ़ोतरी के लिए कदम उठाए हैं। इसके साथ ही सरकार ने कृषि उत्पादों के निर्यात या इनके वायदा कारोबार पर पाबंदी लगाने से अभी परहेज किया है।
पूरे मॉनसून सीजन के दौरान अगर लंबी अवधि के औसत के मुकाबले 90 फीसदी से कम बारिश होती है तो ऐसी स्थिति सूखा कहलाती है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें