20 अगस्त 2012
केस्टर सीड वायदा में लगेगा 10% अतिरिक्त मार्जिन
तेजी रोकने के लिए एफएमसी के निर्देश पर अतिरिक्त मार्जिन कल से लगेगा
केस्टर सीड के वायदा कारोबार में बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने वायदा अनुबंधों पर 10 फीसदी का अतिरिक्त नकद मार्जिन लगाने के निर्देश दिए हैं। एनसीडीईएक्स में केस्टर सीड के सभी महीनों के वायदा अनुबंधों पर अतिरिक्त मार्जिन 21 अगस्त से प्रभावी हो जाएगा।
एफएमसी के सूत्रों के अनुसार जिंस वायदा बाजार में केस्टर सीड की कीमतों को स्थिर रखने के लिए अतिरिक्त मार्जिन लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एनसीडीईएक्स में अक्टूबर महीने के वायदा अनुबंध में चालू महीने में ही केस्टर सीड की कीमतों में 12.7 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पहली अगस्त को एनसीडीईएक्स पर अक्टूबर महीने के वायदा अनुबंध में केस्टर सीड का भाव 4,492 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि शनिवार को इसका भाव बढ़कर ऊपर में 5,065 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था।
गुजरात में मानसूनी वर्षा कम होने से केस्टर सीड की बुवाई में भारी कमी आई है। जिससे वर्ष 2013 में केस्टर सीड की पैदावार में करीब 40 से 45 फीसदी कमी आने की आशंका है इसीलिए घरेलू बाजार के साथ ही वायदा में कीमतों में तेजी बनी हुई है। सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार 2011-12 में केस्टर सीड का उत्पादन 16.19 लाख टन होने का हुआ है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें