14 अगस्त 2012
रबी सीजन में गेहूं की उत्पादकता सुधारने के लिए अभी से तैयारी
खाद्य सुरक्षा मिशन में 102 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च करने की योजना
रबी सीजन में गेहूं का उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय अभी से सक्रिय हो गया है। इसलिए कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों में गेहूं का उत्पादन बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) के तहत केंद्र सरकार ने 102 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने की योजना बनाई है। इसके तहत पहली किस्त के रूप में राज्यों को 53 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
एनएफएसएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों में गेहूं का उत्पादन बढ़ाने के लिए एनएफएसएम के तहत नई स्कीम बनाई है। इस स्कीम के तहत जिन खेतों में धान की फसल ली जाती है उनमें गेहूं की उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। पंजाब और हरियाणा के किसानों को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा तथा इन राज्यों के किसान इसे अपना भी रहे हैं। इस स्कीम के तहत 102 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं।
मिशन में प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्यों को 53 करोड़ रुपये की पहली किस्त की गई है। एनएफएसएम की सक्रियता के कारण ही पिछले दो वर्षों से देश में गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार हो रही है। कृषि मंत्रालय के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2011-12 में देश में गेहूं का रिकॉर्ड 939 लाख टन का उत्पादन हुआ है। जबकि इसके पिछले साल वर्ष 2010-11 में भी 868.7 लाख टन की पैदावार हुई थी। (Business bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें