04 अगस्त 2012
कम बारिश का सबसे ज्यादा असर दलहन पर
मानसून की बारिश इस वर्ष रहेगी सामान्य से 15% कम
जून-जुलाई में देशभर के कई राज्यों में सामान्य से कम बारिश का असर खरीफ फसलों की बुवाई पर पड़ा है। दलहन, मोटे अनाज और धान की फसलें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दलहन की बुवाई में 16.8 फीसदी, मोटे अनाजों की बुवाई में 16.2 फीसदी और धान की रोपाई में 9.6 फीसदी कमी आई है।
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ.एल.एस. राठौर ने बताया कि पहली जून से 2 अगस्त तक देशभर में सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश हुई है। पूरे मानसून सीजन में सामान्य से 15 फीसदी कम बारिश का अनुमान है। इसका असर मोटे अनाजों में ज्वार, रागी, बाजरा और मक्का की फसल पर पड़ सकता है। चालू खरीफ में दलहन की बुवाई 72.79 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 87.53 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी।
मोटे अनाजों की बुवाई अभी तक 135.75 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जो पिछले साल 162.08 लाख हैक्टेयर थी। धान की रोपाई भी चालू खरीफ में अभी तक 233.68 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जो पिछले साल 258.6 लाख थी। कपास की बुवाई 109.92 लाख हैक्टेयर से घटकर 100.14 लाख हैक्टेयर और तिलहन की 149.98 लाख हैक्टेयर से घटकर 145.17 लाख हैक्टेयर रह गई है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें