18 अगस्त 2012
सोना, चांदी का आयात 29% घट सकता है इस साल
सोना, चांदी का आयात चालू वित्त वर्ष में करीब 29 प्रतिशत घटकर 44 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है।
इसके अलावा पीएमईएसी ने म्यूचुअल फंड तथा जीवन-बीमा उत्पादों की बिक्री के लिये नियामकीय प्रणाली में सुधार के जरिये सोने की मांग पर तत्काल अंकुश लगाने की जरूरत पर बल दिया है। पीएमईएसी ने कहा कि इस साल मूल्य के लिहाज से सर्राफा (विशेषकर सोना) आयात में गिरावट की संभावना है। पहली तिमाही में 48 प्रतिशत की गिरावट आयी है। इसी प्रकार की गिरावट शेष तिमाही में रहने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2012-13 में मूल्य के हिसाब से सोना, चांदी आयात घटकर 44 अरब डॉलर रहने का अनुमान है जो पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 29 प्रतिशत कम है। हालांकि यह 2010-11 के मुकाबले थोड़ा अधिक है। जहां वर्ष 2011-12 में 61.5 अरब डॉलर मूल्य का सोना-चांदी आयात किया गया था, वहीं 2010-11 में यह 42.5 अरब डॉलर था। (Live Hindustan)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें