07 अगस्त 2012
चारे के लिए केंद्र ने जारी किए 45 करोड़ रुपए
नई दिल्ली : खराब मानसून के कारण पशुचारे की आपूर्ति में कमी के बीच केंद्र ने महाराष्ट्र तथा गुजरात समेत पांच राज्यों के लिए 45 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान को 15 करोड़ रुपए, आंध्र प्रदेश तथा महाराष्ट्र को 10-10 करोड़ रुपए दिए गए हैं। गुजरात तथा हरियाणा को 5-5 करोड़ रुपये मिले हैं।
कोष गुणवत्तायुक्त बीजों, चारा उत्पादन तथा उपयुक्त प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए दिया गया है।
कोष त्वरित चारा विकास कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका उद्देश्य हरित तथा शुष्क चारे की उपलब्धता बढ़ाना है। साथ ही सूखे तथा बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण चारे की आपूर्ति की कमी को दूर करना है।
इन पांच राज्यों के कुछ भागों में सूखे जैसी स्थिति के कारण चारे की आपूर्ति प्रभावित हुई है। (Z-Business)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें