कुल पेज दृश्य

2109816

17 अगस्त 2012

एफसीआरए पर फैसला फिर टला

सरकार ने जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) को और अधिक अधिकार देने वाले विधेयक पर फैसला आज एक बार फिर टाल दिया क्योंकि खाद्य एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री केवी थामस केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उपस्थित नहीं थे। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल एक मंत्री ने कहा, 'वायदा अनुबंध नियमन कानून-एफसीआरए (संशोधन) विधेयक को टाल दिया गया है।' बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की। सूत्रों का कहना है कि थामस चूंकि बैठक में उपस्थित नहीं थे इसलिए मंत्रिमंडल ने इस विधेयक पर विचार करना उचित नहीं समझा। प्रस्तावित विधेयक को जिंस वायदा बाजार के विकास के लिए जरूरी समझा जा रहा है क्योंकि इससे आयोग को और अधिक वित्तीय स्वायत्तता देते हुए मजबूत किया जाएगा। केंद्र में सत्तारुढ़ संप्रग की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के विरोध के चलते केंद्रीय मंत्रिमंडल पिछले महीने भी इस विधेयक पर फैसला नहीं कर पाया था। तृणमूल कांग्रेस ने विधेयक में प्रस्तावित संशोधनों पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: