30 अगस्त 2012
विश्व बाजार में निचला स्तर छूकर चीनी के दाम बढ़े
20.35 सेंट प्रति पाउंड हो गई रॉ शुगर आईसीई में
563.80 डॉलर प्रति टन पर व्हाइट शुगर लिफ्फे में
आईसीई एक्सचेंज रॉ शुगर के दाम बुधवार को सुधर गए। मंगलवार को रॉ शुगर के दाम ब्राजील में पैदावार अच्छी रहने की संभावना से 11 सप्ताह के निचले स्तर पर रह गई थी। आईसीई एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी रॉ शुगर 2.22 सेंट (1.1 फीसदी) बढ़कर 20.35 सेंट प्रति पाउंड हो गई।
मंगलवार को इसके दाम गिरकर 19.45 सेंट प्रति पाउंड रह गए थे। पिछले 6 जून के बाद का यह सबसे निचला मूल्य स्तर था। दूसरी ओर लिफ्फे एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी व्हाइट शुगर 3.90 डॉलर (0.7 फीसदी) बढ़कर 563.80 डॉलर प्रति टन हो गई।
मंगलवार को इसका भाव अगस्त 2010 के बाद के निचले स्तर 544.50 डॉलर प्रति टन रह गया था। हालांकि बाद में लिफ्फे में व्हाइट शुगर के दाम सुधर गए। विश्लेषकों के अनुसार बुधवार को निचले मूल्य स्तर पर निवेशकों की खरीद में दिलचस्पी बढऩे के कारण चीनी के मूल्य में तेजी का रुख दर्ज किया गया।
(Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें