देश में चीनी के बकाया स्टॉक को देखते हुए करीब दस लाख टन चीनी का अतिरिक्त निर्यात संभव है। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने सोमवार को दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि चालू पेराई सीजन में चीनी के उत्पादन और घरेलू मांग को देखते हुए और दस लाख टन के निर्यात की गुंजाइश है। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्रीय पूल में खाद्यान्न के बंपर स्टॉक और रिकार्ड पैदावार को देखते हुए गेहूं व गैर-बासमती चावल का भी दस लाख टन का अतिरिक्त निर्यात किए जाने की गुजांइश है।
सरकार चालू पेराई सीजन में ओपन जरनल लाइसेंस (ओजीएल) के तहत पहले ही 20 लाख टन चीनी के निर्यात को अनुमति दे चुकी है। जिसमें से 10 लाख टन का निर्यात भी हो चुका है। बाकी दस लाख टन के निर्यात के लिए भी चीनी मिलों को रिलीज आर्डर जारी किए जा रहे हैं।
चालू पेराई सीजन 2011-12 के दौरान देश में चीनी का उत्पादन पिछले साल के 243 लाख टन से बढ़कर 260 लाख टन होने का अनुमान है। जबकि घरेलू बाजार में चीनी की सालाना खपत 220 से 225 लाख टन की होती है। चालू रबी सीजन में देश में गेहूं का रिकार्ड उत्पादन 883.1 लाख टन होने का अनुमान है जबकि चावल का उत्पादन 1027.5 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर रहने का अनुमान है।
पिछले फसल वर्ष में 868.7 लाख टन गेहूं व 959.8 लाख टन चावल का उत्पादन हुआ था। पवार ने कहा कि केंद्रीय पूल में खाद्यान्न के भारी-भरकम स्टॉक को देखते हुए प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा बिल को लागू करने में आसानी होगी।
राष्ट्रीय खरीफ सम्मेलन 2012 के उद्घाटन के अवसर पर शरद पवार ने कहा कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए मिट्टी की उर्वरता और पोषण प्रबंधन को उच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। मिट्टी की जांच के आधार पर फसलों का चुनाव करने से उत्पादकता ज्यादा होगी। इसके अलावा कम्पोस्ट खाद, फसल के अवशेषों और जैविक कम्पोस्ट का इस्तेमाल करके जिंसों की उत्पादकता बढ़ाई जा सकती है।
पूर्वी भारत और वर्षा प्रभावित क्षेत्र के लिए उत्पादकता बढ़ाने के लिए उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत में हरित क्रांति योजना (बीजीआरईआई) का उद्देश्य चावल की उत्पादकता में सुधार लाना है। वहीं वर्षा प्रभावित क्षेत्र विकास कार्यक्रम (आरएडीपी) इन क्षेत्रों में समन्वित कृषि के माध्यम से खाद्य और आजीविका सुरक्षा बढ़ाने पर जोर देता है। इस वर्ष भी सरकार अपना प्रयास जारी रखेगी। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें