नई दिल्ली।। फूड सिक्युरिटी बिल को अमली जामा पहनाने में पहले दिक्कतों का हवाला देने वाले कृषि मंत्री शरद पवार ने सोमवार को कहा कि अनाज की रेकॉर्ड पैदावार की वजह से प्रस्तावित कानून को लागू करने में कोई समस्या पेश नहीं आनी चाहिए।
खरीफ कॉन्फ्रेंस 2012 के दौरान पवार ने पत्रकारों से कहा, 'इस साल हम अनाज के 25 करोड़ टन के उत्पादन के साथ पिछले साल का रेकॉर्ड तोड़ देंगे। इस स्टॉक के साथ मुझे नहीं लगता कि फूड सिक्युरिटी बिल को अमली जामा पहनाने में कोई दिक्कत आएगी।' यह पूछने पर कि क्या बिल मौजूदा स्वरूप में लागू किया जाएगा, पवार ने कहा, 'इस बात का फैसला संसद को करना है। हम इस बारे में तब बातचीत करेंगे, जब संसद इसे अंतिम रूप दे देगा।' उम्मीद की जा रही है कि 12 मार्च से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र में इसे मंजूरी के लिए पेश किया जा सकता है। (Z news)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें