कपास निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ बने भारी राजनीतिक दबाव के आगे झुकते हुए सरकार ने आज कपास निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा लिया। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा, 'केंद्र सरकार 5 मार्च, 2012 को जारी अधिसूचना वापस लेती है।'
अधिसूचना में कहा गया, 'नए आरसी (पंजीकरण प्रमाणपत्र) अगले आदेश तक जारी नहीं किए जाएंगे।' यहां तक कि पहले से जारी आरसी की वैधता की भी पुन: जांच करानी होगी। अधिसूचना के मुताबिक, 'सभी जारी किए गए आरसी को जांच व वैधता परखने के लिए डीजीएफटी के पास जमा करना होगा।
आरसी की वैधता पुन: स्थापित किए जाने के बाद ही निर्यात प्रभावी हो सकता है।' उल्लेखनीय है कि वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय ने 5 मार्च को ही कपास निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था। गुजरात से एक राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद कल वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा ने कहा था कि किसानों, उद्योग व व्यापार के 'हितोंÓ में प्रतिबंध लगाने का निर्णय वापस लिया जाएगा। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें