आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार 20 लाख टन दलहन का बफर स्टॉक बनायेगी। बफर स्टॉक के लिए केंद्र सरकार सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से जहां 10 लाख टन दलहन का आयात करेगी, वहीं 10 लाख टन दालों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सीधे किसानों से की जायेगी।
अतः ऐसे में चालू खरीफ में दलहन की आवक खासकर के मूंग और उड़द की आवक ष्षुरु हो गई है तथा मूंग की एमएसपी पर खरीद भी षुरु कर दी है तथा अगले महीने से उड़द की खरीद ष्षुरु की जायेगी। चालू खरीफ में दलहन की बंपर पैदावार होने का अनुमान है जबकि सरकारी एजेंसियों की खरीद तय मात्रा में होगी, इसलिए कई राज्यों की मंडियों में मूं और उड़द एमएसपी से नीचे भाव पर बिक सकती है।.....आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार 20 लाख टन दलहन का बफर स्टॉक बनायेगी। बफर स्टॉक के लिए केंद्र सरकार सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से जहां 10 लाख टन दलहन का आयात करेगी, वहीं 10 लाख टन दालों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सीधे किसानों से की जायेगी।
अतः ऐसे में चालू खरीफ में दलहन की आवक खासकर के मूंग और उड़द की आवक ष्षुरु हो गई है तथा मूंग की एमएसपी पर खरीद भी षुरु कर दी है तथा अगले महीने से उड़द की खरीद ष्षुरु की जायेगी। चालू खरीफ में दलहन की बंपर पैदावार होने का अनुमान है जबकि सरकारी एजेंसियों की खरीद तय मात्रा में होगी, इसलिए कई राज्यों की मंडियों में मूं और उड़द एमएसपी से नीचे भाव पर बिक सकती है।.....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें