आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने चौथे सप्ताह 19 से 25 सितंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों ग्वार गम पाउडर, ग्वार स्पलिट और ग्वार मील के निर्यात में कमी आई है। साथ विष्व बाजार में इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
सितंबर के चौथे सप्ताह में 6,820 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 8,791 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था। चौथे सप्ताह में ग्वार गम पाउडर का निर्यात 5,007 टन का हुआ है तथा इसका निर्यात औसतन 1,350 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पिछले सप्ताह में 5,253 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात हुआ था।
19 से 25 सितंबर के दौरान ग्वार स्पलिट का निर्यात केवल 280 टन का ही हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 1,184 टन का हुआ था। चौथे सप्ताह में जहां ग्वार स्पलिट का निर्यात औसतन 968.06 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है वहीं, तीसरे सप्ताह में इसके निर्यात सौदे 983.4 डॉलर प्रति टन की दर से हुए थे। ग्वार मील का निर्यात चौथे सप्ताह में घटकर 1,533 टन का हुआ है जिसका निर्यात औसतन 556.69 डॉलर प्रति टन की से हुआ है।
ग्वार सीड की नई फसल की आवक षुरु हो चुकी है, गुरुवार को उत्पादक मंडियों इसकी दैनिक आवक करीब 25,000 बोरी की हुई। प्रमुख उत्पादक राज्यों राजस्थान और हरियाणा में ग्वार उत्पादक क्षेत्रों में बारिष नहीं होने से उत्पादन अनुमान में कमी आने की आषंका है। पहले चालू सीजन में ग्वार सीड का उत्पादन अनुमान सवा करोड़ बोरी का लगाया जा रहा था जोकि अब घटाकर 75 से 80 लाख बोरी ही होने का अनुमान है। हालांकि ग्वार गम उत्पादों में निर्यात मांग कम है, साथ ग्वार सीड का बकाया स्टॉक भी मंडियों में खपत से ज्यादा है लेकिन स्टॉकिस्टों की सक्रियता से भाव में तेजी आने की संभावना है।
चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात घटकर 1,30,922 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,42,629 टन का हुआ था। मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 40.63 फीसदी घटकर केवल 988.37 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,664.87 करोड़ रुपये का हुआ था।............आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने चौथे सप्ताह 19 से 25 सितंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों ग्वार गम पाउडर, ग्वार स्पलिट और ग्वार मील के निर्यात में कमी आई है। साथ विष्व बाजार में इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
सितंबर के चौथे सप्ताह में 6,820 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 8,791 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था। चौथे सप्ताह में ग्वार गम पाउडर का निर्यात 5,007 टन का हुआ है तथा इसका निर्यात औसतन 1,350 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पिछले सप्ताह में 5,253 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात हुआ था।
19 से 25 सितंबर के दौरान ग्वार स्पलिट का निर्यात केवल 280 टन का ही हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 1,184 टन का हुआ था। चौथे सप्ताह में जहां ग्वार स्पलिट का निर्यात औसतन 968.06 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है वहीं, तीसरे सप्ताह में इसके निर्यात सौदे 983.4 डॉलर प्रति टन की दर से हुए थे। ग्वार मील का निर्यात चौथे सप्ताह में घटकर 1,533 टन का हुआ है जिसका निर्यात औसतन 556.69 डॉलर प्रति टन की से हुआ है।
ग्वार सीड की नई फसल की आवक षुरु हो चुकी है, गुरुवार को उत्पादक मंडियों इसकी दैनिक आवक करीब 25,000 बोरी की हुई। प्रमुख उत्पादक राज्यों राजस्थान और हरियाणा में ग्वार उत्पादक क्षेत्रों में बारिष नहीं होने से उत्पादन अनुमान में कमी आने की आषंका है। पहले चालू सीजन में ग्वार सीड का उत्पादन अनुमान सवा करोड़ बोरी का लगाया जा रहा था जोकि अब घटाकर 75 से 80 लाख बोरी ही होने का अनुमान है। हालांकि ग्वार गम उत्पादों में निर्यात मांग कम है, साथ ग्वार सीड का बकाया स्टॉक भी मंडियों में खपत से ज्यादा है लेकिन स्टॉकिस्टों की सक्रियता से भाव में तेजी आने की संभावना है।
चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात घटकर 1,30,922 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,42,629 टन का हुआ था। मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 40.63 फीसदी घटकर केवल 988.37 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,664.87 करोड़ रुपये का हुआ था।............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें