एनसीडीईएक्स ने कपास खली वायदा में
10 फीसदी का अतिरिक्त कैश मार्जिन लगा दिया है। ये मार्जिन खरीद और बिक्री
दोनों तरह के सौदों पर देना होगा। मार्जिन की नई दरें कल यानि शुक्रवार से
लागू हो जाएंगी। एक्सचेंज के इस फैसले के बाद कपास खली वायदा में आज गिरावट
आई है। इस बीच गुजरात के कुछ गोदामों में कपास खली की क्वालिटी को लेकर
शिकायत मिली है जिसकी सेबी जांच करा रहा है। सेबी ने गोदामों से कपास खली
के सैंपल मंगाए हैं। कारोबारियों की शिकायत है कि कड़ी के गोदामों में कपास
खली का मिलावटी स्टॉक रखा जा रहा है।
01 सितंबर 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें