पिछले 24 घंटों से
उत्तर और पश्चिमी भारत समेत देश के अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही
है. देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य
प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य कर्नाटक, मराठवाड़ा, रायलसीमा,
तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा उत्तरी
मध्य कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी, गांगेय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम,
मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बरसात हुई है. खास बात
ये है कि पिछले 24 घंटों के भीतर छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और पश्चिमी
मध्य प्रदेश के कुछेक हिस्सों में तो अच्छी खासी बारिश देखने को मिली है.
राजधानी दिल्ली में भी जोरदार बारिश दर्ज की गई है. अगर आज दिनभर रहने वाले
मौसम की बात करें... तो देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही बादलों
ने दस्तक दी है...यानी दिल्ली में बारिश हो रही है. दिल्ली के ज्यादातर
इलाकों में बारिश हो रही है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी
एनसीआर में बरसात ने दस्तक दी है. दिल्ली के अलावा आज बल्लभगढ़, फरीदाबाद,
तुगलकाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में वर्षा दस्तक
दे सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक बारिश रोजाना
होगी. वहीं,, अ रुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और तेलंगाना के कुछेक हिस्सों
में जोरदार बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,
पूर्वी मध्य प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर,
मिजोरम, त्रिपुरा,ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के भी कुछेक इलाकों में बहुत
तेज बारिश होने के आसार हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें