अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने में देरी के अनुमान से डॉलर में गिरावट आई
है ऐसे में रुपया को जोरदार सपोर्ट मिला है और 1 डॉलर की कीमत करीब 30
पैसे गिरकर 66.5 रुपये के पास आ गई है। हालांकि डॉलर में गिरावट से ग्लोबल
मार्केट में सोने की चमक बढ़ गई है और कॉमैक्स पर सोना 1325 डॉलर के ऊपर
कारोबार कर रहा है। इसके साथ चांदी का दाम भी बढ़कर 19 डॉलर के पार चला गया
है। फिलहाल घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ
30955 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं चांदी 1.5 फीसदी घटकर 46385 रुपये
के आसपास कारोबार कर रही है।
कच्चे तेल में भी तेजी आई है। कीमतों में स्थिरता लाने के लिए रुस और सऊदी अरब के बीच सहमति बनने की खबरों के बाद ब्रेंट का दाम 47 डॉलर के पार चला गया है। ग्लोबल मार्केट में नैचुरल गैस का दाम भी आज करीब एक परसेंट गिर गया है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.3 फीसदी चढ़कर 3020 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 185 रुपये के नीचे दिख रहा है।
इस बीच बेस मेटल्स बेहद छोटे दायरे में है और लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में सपाट कारोबार हो रहा है। दरअसल जेपी मॉर्गन ने दिसंबर तिमाही तक कॉपर में ओवर सप्लाई बढ़ने से इसे 4400 डॉलर तक गिरने का टार्गेट दिया है। वहीं स्टैनचार्ट को एल्युमीनियम में भी ओवर सप्लाई की आशंका है। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 105 रुपये के आसापस कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 310 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं निकेल 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 670 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि लेड 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 130 रुपये पर दिख रहा है। वहीं जिंक 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 155 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर जीरे का सितंबर वायदा 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 18250 रुपये के आसापस कारोबार कर रहा है। जबकि गेंहूं का सितंबर वायदा 0.06 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 1750 रुपये के आसपास दिख रहा है। (hindimoneycantorl.com)
कच्चे तेल में भी तेजी आई है। कीमतों में स्थिरता लाने के लिए रुस और सऊदी अरब के बीच सहमति बनने की खबरों के बाद ब्रेंट का दाम 47 डॉलर के पार चला गया है। ग्लोबल मार्केट में नैचुरल गैस का दाम भी आज करीब एक परसेंट गिर गया है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.3 फीसदी चढ़कर 3020 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 185 रुपये के नीचे दिख रहा है।
इस बीच बेस मेटल्स बेहद छोटे दायरे में है और लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में सपाट कारोबार हो रहा है। दरअसल जेपी मॉर्गन ने दिसंबर तिमाही तक कॉपर में ओवर सप्लाई बढ़ने से इसे 4400 डॉलर तक गिरने का टार्गेट दिया है। वहीं स्टैनचार्ट को एल्युमीनियम में भी ओवर सप्लाई की आशंका है। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 105 रुपये के आसापस कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 310 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं निकेल 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 670 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि लेड 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 130 रुपये पर दिख रहा है। वहीं जिंक 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 155 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर जीरे का सितंबर वायदा 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 18250 रुपये के आसापस कारोबार कर रहा है। जबकि गेंहूं का सितंबर वायदा 0.06 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 1750 रुपये के आसपास दिख रहा है। (hindimoneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें