आर एस राणा
नई दिल्ली। अगस्त महीने में डीओसी के निर्यात में 38 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 56,597 टन का हुआ है जबकि पिछले साल अगस्त महीने में 91,834 टन डीओसी का निर्यात हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार जुलाई के मुकाबले अगस्त महीने में जहां सरसों डीओसी के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है, वहीं सोयाबीन डीओसी के निर्यात में भारी कमी आई है। अगस्त महीने में सरसों डीओसी का निर्यात बढ़कर 32,371 टन का हुआ है जबकि जुलाई महीने में इसका निर्यात केवल 4,197 टन का ही हुआ था। सोयाबीन डीओसी का निर्यात जुलाई महीने में घटकर 1,726 टन का हुआ है जबकि जुलाई महीने में सोयाबीन डीओसी का निर्यात 3,290 टन का हुआ था।
एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान डीओसी का कुल निर्यात 46 फीसदी कम होकर 3,30,834 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 6,09,748 टन का हुआ था।
भारतीय बंदरगाह पर सोयाबीन डीओसी का भाव घटकर अगस्त महीने में 486 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि जुलाई महीने में इसका भाव 494 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से सरसों डीओसी का भाव इस दौरान 293 डॉलर प्रति टन से घटकर 288 डॉलर प्रति टन रह गया। विष्व बाजार में इस समय सोयाबीन डीओसी का भाव 383 डॉलर प्रति टन है जबकि सरसों डीओसी का भाव 219 डॉलर प्रति टन है। विष्व बाजार में सोयाबीन के साथ सरसों डीओसी के भाव भारत की तुलना में नीचे बने हुए है, जिसका असर निर्यात पर पड़ रहा है। .....आर एस राणा
नई दिल्ली। अगस्त महीने में डीओसी के निर्यात में 38 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 56,597 टन का हुआ है जबकि पिछले साल अगस्त महीने में 91,834 टन डीओसी का निर्यात हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार जुलाई के मुकाबले अगस्त महीने में जहां सरसों डीओसी के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है, वहीं सोयाबीन डीओसी के निर्यात में भारी कमी आई है। अगस्त महीने में सरसों डीओसी का निर्यात बढ़कर 32,371 टन का हुआ है जबकि जुलाई महीने में इसका निर्यात केवल 4,197 टन का ही हुआ था। सोयाबीन डीओसी का निर्यात जुलाई महीने में घटकर 1,726 टन का हुआ है जबकि जुलाई महीने में सोयाबीन डीओसी का निर्यात 3,290 टन का हुआ था।
एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान डीओसी का कुल निर्यात 46 फीसदी कम होकर 3,30,834 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 6,09,748 टन का हुआ था।
भारतीय बंदरगाह पर सोयाबीन डीओसी का भाव घटकर अगस्त महीने में 486 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि जुलाई महीने में इसका भाव 494 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से सरसों डीओसी का भाव इस दौरान 293 डॉलर प्रति टन से घटकर 288 डॉलर प्रति टन रह गया। विष्व बाजार में इस समय सोयाबीन डीओसी का भाव 383 डॉलर प्रति टन है जबकि सरसों डीओसी का भाव 219 डॉलर प्रति टन है। विष्व बाजार में सोयाबीन के साथ सरसों डीओसी के भाव भारत की तुलना में नीचे बने हुए है, जिसका असर निर्यात पर पड़ रहा है। .....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें