कुल पेज दृश्य

2111140

06 सितंबर 2016

मूंगफली दाने का निर्यात 45 फीसदी ज्यादा

मूंगफली की बुवाई ज्यादा होने से उत्पादन बढ़ेगा
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान मूंगफली दाने का निर्यात 44.70 फीसदी बढ़कर 1,671.07 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,145.84 करोड़ रुपये का हुआ था।
चालू वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान 1,53,229 टन मूंगफली दाने का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में केवल 1,20,165 टन मूंगफली दाने का निर्यात हुआ था।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में मंूगफली की बुवाई बढ़कर 44.24 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 35.70 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। प्रमुख मूंगफली उत्पादक राज्यों गुजरात, कर्नाटका और आंध्रप्रदेष में इसकी बुवाई में बढ़ोतरी हुई है जबकि राजस्थान में बुवाई पिछले साल की तुलना में कुछ कम है। इस समय उत्पादक मंडियांें में मूंगफली का भाव 5,000 से 5,700 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है तथा आगामी महीने में नई फसल की आवक बनने पर इसकी कीमतों मंे गिरावट आने की संभावना है।
गुजरात में चालू खरीफ में मूंगफली की बुवाई बढ़कर 16.33 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 12.95 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। इसी तरह से कर्नाटका में मूंगफली की बुवाई बढ़कर 5.19 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल 3.30 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। आंध्रप्रदेष में चालू खरीफ में इसकी बुवाई 9.18 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 6.12 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। राजस्थान में चालू खरीफ में बुवाई केवल 4.40 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 4.75 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: