आकोला और कड़ी के गोदामों में कपास खली का स्टॉक एनसीडीईएक्स के तय मानकों
पर खरा उतरा है। एक्सचेंज ने इसकी जांच पूरी करा ली है। एनसीडीईएक्स ने कहा
है कि इसमें किसी भी तरह की मिलावट नहीं पाई गई है। हैदराबाद के फर्स्ट
सोर्स लैब ने इसकी जांच की है। करीब 5500 टन कपास खली के स्टॉक में से
नमूने लिए गए थे। ये सभी नमूने अकोला और कड़ी के गोदामों से लिए गए थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें