कुल पेज दृश्य

2112024

10 सितंबर 2016

कपास खली का स्टॉक एनसीडीईएक्स के मानकों पर खरा

आकोला और कड़ी के गोदामों में कपास खली का स्टॉक एनसीडीईएक्स के तय मानकों पर खरा उतरा है। एक्सचेंज ने इसकी जांच पूरी करा ली है। एनसीडीईएक्स ने कहा है कि इसमें किसी भी तरह की मिलावट नहीं पाई गई है। हैदराबाद के फर्स्ट सोर्स लैब ने इसकी जांच की है। करीब 5500 टन कपास खली के स्टॉक में से नमूने लिए गए थे। ये सभी नमूने अकोला और कड़ी के गोदामों से लिए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: