हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री श्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए
प्रदेश भर में बाजरा खरीद के लिए 26 तथा धान खरीद के लिए 192 मंडियां व
खरीद-केन्द्र शुरू किये गये हैं। इनमें खरीद प्रक्रिया एक अक्टूबर से
प्रारम्भ की जाएगी।
खाद्य
मंत्री ने बताया कि इस सीजन के दौरान विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीदी जाने
वाली धान का अनुपात भी तय किया है जिसके तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
द्वारा कुल आवक का 33 प्रतिशत तथा हैफेड द्वारा भी 33 प्रतिशत धान की खरीद
की जाएगी। इसी प्रकार भारतीय खाद्य निगम 12 फीसदी, हरियाणा एग्रो 10 फीसदी
तथा हरियाणा वेयर हाऊस कॉरपोरेशन द्वारा 12 प्रतिशत आवक धान की खरीद की
जाएगी।
श्री काम्बोज ने कहा कि खरीफ सीजन के दौरान इस बार अम्बाला में 14 मंडियां एवं केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जबकि फरीदाबाद में 3 मंडियां व केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार फतेहाबाद में 38, गुरूग्राम में एक, हिसार में 8, झज्जर में 2, जीन्द में 13, कैथल में 21, करनाल में 15, कुरूक्षेत्र में 18, मेवात में 2, पंचकूला में 3, पानीपत में 8, पलवल में 5, रोहतक में एक, रेवाड़ी में एक, सिरसा में 18, सोनीपत में 6, यमुनानगर में 13 तथा भिवानी में 2 मंडियां व केन्द्र बनाये गये हैं।
खाद्य मंत्री ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के मानकों के अनुसार ग्रेड-ए धान की समर्थन मूल्य 1510 रुपये तथा सामान्य श्रेणी की धान का 1470 रुपये प्रति किवंटल तय किया गया है। इसी प्रकार, बाजरे का समर्थन मूल्य 1330 रुपये, ज्वार का समर्थन मूल्य 1625 रुपये तथा मक्का का 1365 रुपये प्रति किवंटल तय किया गया है
श्री काम्बोज ने कहा कि खरीफ सीजन के दौरान इस बार अम्बाला में 14 मंडियां एवं केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जबकि फरीदाबाद में 3 मंडियां व केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार फतेहाबाद में 38, गुरूग्राम में एक, हिसार में 8, झज्जर में 2, जीन्द में 13, कैथल में 21, करनाल में 15, कुरूक्षेत्र में 18, मेवात में 2, पंचकूला में 3, पानीपत में 8, पलवल में 5, रोहतक में एक, रेवाड़ी में एक, सिरसा में 18, सोनीपत में 6, यमुनानगर में 13 तथा भिवानी में 2 मंडियां व केन्द्र बनाये गये हैं।
खाद्य मंत्री ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के मानकों के अनुसार ग्रेड-ए धान की समर्थन मूल्य 1510 रुपये तथा सामान्य श्रेणी की धान का 1470 रुपये प्रति किवंटल तय किया गया है। इसी प्रकार, बाजरे का समर्थन मूल्य 1330 रुपये, ज्वार का समर्थन मूल्य 1625 रुपये तथा मक्का का 1365 रुपये प्रति किवंटल तय किया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें